WhatsApp का धमाका! अब मिलेगा नोटिफिकेशन जब कोई खास कॉन्टैक्ट डालेगा स्टेटस

WhatsApp हर कुछ हफ्तों में कुछ नया लेकर आता है, और इस बार जो फीचर सामने आया है, वो उन लोगों के लिए बेहद काम का है, जो किसी खास दोस्त या रिश्तेदार के स्टेटस पर नज़र रखना चाहते हैं। अब WhatsApp एक ऐसा फीचर ला रहा है जिससे आपको नोटिफिकेशन मिलेगा जब कोई आपके चुने हुए कॉन्टैक्ट WhatsApp स्टेटस डालेंगे।

अब पता चलेगा – किसने कब डाला WhatsApp Status

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp के नए Beta version 2.25.22.10 में इस फीचर की झलक देखने को मिली है। अभी ये फ़ीचर टेस्टिंग में है और Google Play Beta प्रोग्राम के ज़रिए रोलआउट हो रहा है। इसमें यूज़र को हर कॉन्टैक्ट के लिए एक notification toggle मिलेगा।

इसका मतलब यह है कि आप किसी भी एक कॉन्टैक्ट के स्टेटस पर नज़र रखने के लिए नोटिफिकेशन ऑन कर सकते हैं। जैसे ही वह व्यक्ति कोई नया स्टेटस लगाएगा, आपको फोन पर एक अलर्ट मिलेगा।

प्राइवेसी का भी रखा गया ध्यान

सबसे अच्छी बात ये है कि अगर आप किसी का स्टेटस नोटिफिकेशन ऑन करते हैं, तो उस कॉन्टैक्ट को इसकी जानकारी नहीं मिलेगी। यानी आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी और सामने वाला यह नहीं जान पाएगा कि आप उनके स्टेटस नोटिफिकेशन फॉलो कर रहे हैं।

किसके लिए है ये फीचर ज़रूरी?

Image Credit: WABetaInfo
Image Credit: WABetaInfo

अगर आपके WhatsApp में 200-300 कॉन्टैक्ट्स हैं लेकिन आपको सिर्फ 2-3 खास लोगों के स्टेटस में दिलचस्पी है — जैसे आपका पार्टनर, बेस्ट फ्रेंड या कोई खास कलीग — तो ये फीचर आपके लिए परफेक्ट है। अब आपको बार-बार WhatsApp खोलकर स्टेटस सेक्शन चेक नहीं करना पड़ेगा।

Instagram जैसा अनुभव अब WhatsApp में

यह फीचर काफी हद तक Instagram के स्टोरी नोटिफिकेशन जैसा है। Instagram पर आप चुनिंदा लोगों की स्टोरी का नोटिफिकेशन ऑन कर सकते हैं — अब WhatsApp भी इसी रास्ते पर चल पड़ा है।

WhatsApp Status में और भी नए फीचर्स आने वाले हैं

इस फीचर के अलावा WhatsApp कुछ और नए फीचर्स पर भी काम कर रहा है, जैसे:

  • Status पर सवाल पूछने वाला ऑप्शन: जिससे यूज़र अपने स्टेटस पर कोई सवाल टाइप करके अपने कॉन्टैक्ट्स से जवाब मांग सकते हैं।
  • Share sheet से डायरेक्ट स्टेटस पर मीडिया शेयर करना: यानी अब आप फोटो या वीडियो को सीधे अपने स्टेटस में लगा पाएंगे, बिना WhatsApp खोलने के।

WhatsApp अब सिर्फ मैसेजिंग नहीं, एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है

ये सारे अपडेट इस ओर इशारा कर रहे हैं कि WhatsApp सिर्फ मैसेज भेजने और कॉल करने का ऐप नहीं रह गया है। यह धीरे-धीरे एक मिनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन रहा है, जहां यूज़र स्टेटस, पोल, सवाल-जवाब, मीडिया शेयरिंग जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर पा रहे हैं।

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

WhatsApp का ये नया Status Notification फीचर क्या है?

ये फीचर आपको अलर्ट देगा जब आपके चुने हुए कॉन्टैक्ट्स कोई नया स्टेटस पोस्ट करेंगे।

क्या सामने वाले को पता चलेगा कि मैंने उनके स्टेटस नोटिफिकेशन ऑन किए हैं?

नहीं, WhatsApp इस बात की जानकारी सामने वाले को नहीं देगा। आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।

ये फीचर सभी के लिए कब आएगा?

अभी यह फीचर बीटा वर्जन में है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों में यह सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट हो जाएगा।

क्या मैं सभी कॉन्टैक्ट्स के लिए स्टेटस नोटिफिकेशन ऑन कर सकता हूँ?

जी हां, लेकिन हर कॉन्टैक्ट के लिए आपको मैनुअली toggle ऑन करना होगा।

इसे भी पढ़ें:

WhatsApp ने जारी किया नया धमाकेदार फीचर – “Scan Document”, जानिए कैसे करेगा काम

Android Phone Me App Crash Problem Kaise Solve Kare? Full Guide

HD फोटो की Quality बिगाड़े बिना उसका Size कम कैसे करें? – 2025 Guide

Golu Rajput – TechGolu.in के संस्थापक और टेक लेखक। यहाँ पर आपको मिलती है मोबाइल टिप्स, नए स्मार्टफोन अपडेट्स और टेक न्यूज़ की आसान और भरोसेमंद जानकारी।

  
Sharing Is Caring:

Leave a Comment