WhatsApp ने जारी किया नया धमाकेदार फीचर – “Scan Document”, जानिए कैसे करेगा काम

दोस्तों यदि आप सभी लोग भी अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए अलग-अलग तरह के एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते थे, तो अब कोई जरूरत नहीं! WhatsApp ने दोस्तों अपने Android यूजर्स के लिए एक नया Document Scanner Feature रोल आउट करना शुरू कर दिया है।

WhatsApp Document Scanner Feature क्या है ?

WhatsApp Document Scanner Feature क्या है ?

WhatsApp के दोस्तों लेटेस्ट Beta Update (v2.25.19.21) में अब सभी यूजर्स को Document स्कैन करने का ऑप्शन मिल रहा है। अब आप सभी लोग सीधा WhatsApp से ही अपने किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके PDF फॉर्मेट में भेज सकते हैं। – वह भी बिना किसी के थर्ड पार्टी अप के।

  • कैसे करें WhatsApp से डॉक्यूमेंट स्कैन?
  • दोस्तों बस आप नीचे दिए गए सभी Steps को ध्यान से Follow करें:
  • सबसे पहले WhatsApp Chat खोलें जिसे भी आप डॉक्यूमेंट भेजना चाहते हैं।
  • इसके बाद दिए गए Attachment आइकन पर आप क्लिक करें।
  • अब दोस्तों आप Document वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • अब आप सभी को यहां पर नया ऑप्शन दिखेगा -“Scan Document” इस पर क्लिक करें।
  • कैमरा खुल जाएगा – अब आप अपने डॉक्यूमेंट को प्रेम के अंदर लाएं।
  • यहां पर दोस्तों आपको दो मोड देखने को मिलते हैं।
  • Auto Mode: WhatsApp खुद से ही एडजस्टमेंट detect करके डॉक्यूमेंट को स्कैन करेगा।
  • Manual Mode: आप अपने आप से डॉक्यूमेंट का फोटो क्लिक कर सकते हैं।
  • स्कैन कंप्लीट हो जाने के बाद, एक बार Preview को ध्यान से देखें और “Send” बटन पर क्लिक करें।

इस फीचर के फायदे

  • दोस्तों आपको किसी भी तरह का Extra Application मोबाइल में डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा।
  • स्कैन किया गया डॉक्यूमेंट खुद में खुद PDF में कन्वर्ट हो जाता है।
  • सब कुछ दोस्तों आपके मोबाइल में लोकल प्रोसेस होगा – आपकी प्राइवेसी पूरी तरह से बनी रहेगी।
  • Perfect for school froms, ID proofs, notes, etc.

किन यूजर्स को मिलेगा यह फीचर?

इस समय दोस्तों यह Feature Android Beta Users के लिए है (Version v2.25.19.21)
कुछ समय बाद दोस्तों इस फीचर को सभी Android यूजर के लिए अच्छी तरह से रोल आउट किया जाएगा।
iPhone यूजर्स को दोस्तों यह फीचर पहले से ही उपलब्ध है।

FAQs – कुछ सवालों के जवाब

ये फीचर सभी व्हाट्सप्प WhatsApp के लिए कब आएगा?

जुलाई 2025 के अंत तक दोस्तों इसे Stable version मैं प्रॉपर रिलीज कर दिया जा सकता है।

क्या स्कैन किया हुआ डॉक्युमेंट पीडीएफ में से होगा?

हां, स्कैन करने के बाद दोस्तों वह डायरेक्ट ही PDF में कन्वर्ट होता है।

क्या यह फीचर Offline भी काम करेगा?

हां, स्कैनिंग और PDF conversion लोकल डिवाइस पर ही होता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

WhatsApp यह नया स्कैनर फीचर दोस्तों यूजर की जिंदगी को और भी ज्यादा आसान बना देगा। अब हमें किसी भी तरह की अलग एप्लीकेशन की जरूरत नहीं होगी, व्हाट्सएप पर ही सब कुछ हो जाएगा – और यह है असली स्मार्ट उसे।

यदि आपके दोस्तों यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें, और ऐसे ही नए मोबाइल Tech Update के लिए Techgolu.in पर विजिट करते रहे।

इसे भी पढ़ें:

WhatsApp पर Full DP कैसे लगाएं? बिना Crop के पूरी फोटो लगाएं (2025 का आसान तरीका)

Facebook Profile Lock Kaise Kare? (2025 Updated Guide)

Android Phone Me App Crash Problem Kaise Solve Kare? Full Guide

फोन में बार-बार Ads क्यों आते हैं? जानें हटाने का आसान तरीका (2025 Guide)

Golu Rajput – TechGolu.in के संस्थापक और टेक लेखक। यहाँ पर आपको मिलती है मोबाइल टिप्स, नए स्मार्टफोन अपडेट्स और टेक न्यूज़ की आसान और भरोसेमंद जानकारी।

  
Sharing Is Caring:

Leave a Comment