टेक्नो ने आखिरकार भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन Tecno Spark Go 5G पेश कर दिया है। बजट रेंज में आने वाला यह फोन कुछ ऐसे फीचर्स के साथ आया है, जिन्हें देखकर लगता है कि कंपनी ने सच में वैल्यू-फॉर-मनी देने की कोशिश की है। 6,000mAh की बड़ी बैटरी, 50MP कैमरा, IP64 रेटिंग और लेटेस्ट 5G चिपसेट – सब कुछ इस एक फोन में पैक है।
डिस्प्ले और डिज़ाइन
फोन में 6.74 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। मतलब स्क्रॉलिंग और गेमिंग दोनों में स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा। डिस्प्ले के बीच में पंच-होल कटआउट है, जिसमें सेल्फी कैमरा लगा है।
फोन की मोटाई सिर्फ 7.99mm है, जिससे हाथ में पकड़ने में यह हल्का लगता है। बैक साइड पर हॉरिज़ॉन्टल कैमरा बार दिया गया है, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप, LED फ्लैश और “50MP AI Camera” की ब्रांडिंग मौजूद है। डिज़ाइन थोड़ा Lava Blaze AMOLED 2 5G की याद दिलाता है।
कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का मेन कैमरा और एक सेकेंडरी सेंसर है। फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने कैमरे में AI फीचर्स जोड़े हैं, जो तस्वीरों के कलर्स और डिटेल्स को और बेहतर बनाते हैं।
परफॉर्मेंस और बैटरी
Tecno Spark Go 5G में MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 4GB LPDDR4X RAM और 128GB स्टोरेज है।
बैटरी इसकी सबसे बड़ी खासियत है – 6,000mAh की पावरपैक बैटरी। चार्जिंग के लिए बॉक्स में 15W का USB-C चार्जर मिलता है।

सॉफ्टवेयर और खास फीचर्स
फोन Android 15 बेस्ड HiOS 15 पर चलता है। इसमें एक नया “No Network Communication” फीचर है, जिससे नेटवर्क न होने पर भी ब्लूटूथ के जरिए पास के डिवाइस से बात की जा सकती है।
साथ ही, इसमें टेक्नो का AI असिस्टेंट Ella है, जो हिंदी, बंगाली, तमिल, कन्नड़ समेत कई भाषाओं में बातचीत कर सकता है।
बिल्ड और कनेक्टिविटी
फोन को IP64 रेटिंग मिली है, यानी यह धूल और हल्के पानी के छींटों से बचा रहता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें DTS ऑडियो वाला मोनो स्पीकर, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.3, डुअल SIM 5G, 3.5mm हेडफोन जैक, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और USB-C 2.0 पोर्ट मौजूद है।
कीमत और सेल
भारत में इसका 4GB + 128GB वेरिएंट ₹9,999 का है। इसकी पहली सेल 21 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर होगी। यह Ink Black, Sky Blue और Turquoise Green कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध रहेगा।
इसे भी पढ़ें:
POCO M7 Plus 5G भारत में लॉन्च – 7,000mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले के साथ धमाका!
Samsung Galaxy A07 के फीचर्स और डिज़ाइन का बड़ा खुलासा! लॉन्च से पहले पूरी डिटेल लीक
Lava Blaze AMOLED 2 5G – ₹15,000 से कम में नया शानदार स्मार्टफोन
Honor X7c 5G भारत में जल्द एंट्री करने वाला है – Amazon पेज से हुई कन्फर्म