Samsung एक बार फिर अपने पॉपुलर Galaxy A सीरीज़ में नया धमाल जोड़ने की तैयारी कर रहा है। कंपनी जल्द ही Samsung Galaxy A07 को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले ही इस फोन के स्पेसिफिकेशंस और ऑफिशियल जैसी दिखने वाली तस्वीरें ऑनलाइन सामने आ गई हैं।
मशहूर टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे ने X (पहले Twitter) पर Galaxy A07 की पूरी डिटेल शेयर की है, जिसमें फोन के अहम फीचर्स और डिज़ाइन साफ दिखाई दे रहे हैं।
डिस्प्ले और डिज़ाइन
लीक के मुताबिक, Galaxy A07 में 6.7-इंच का PLS LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो HD+ रेज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। फोन के चारों तरफ पतले बेज़ल होंगे, जबकि नीचे की तरफ थोड़ी मोटी चिन दिखाई देगी। ऊपर की ओर टीयरड्रॉप नॉच में सेल्फी कैमरा होगा।
रेंडर्स में फोन को डार्क ग्रीन, सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में देखा गया है। बैक पैनल पर वर्टिकल टेक्सचर लाइन्स दी गई हैं, जैसा कि पहले Galaxy A06 में भी था। हालांकि, कैमरा का टॉप-लेफ्ट प्लेसमेंट वही है, लेकिन इस बार इसे एक ब्लैक ओवल कैमरा आइलैंड पर रखा गया है।
प्रोसेसर और बैटरी
Galaxy A07 में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो बजट सेगमेंट में अच्छा परफॉर्मेंस देता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 15W USB-C चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोन बॉक्स से बाहर ही Android 15-आधारित One UI 7 पर चलेगा। खास बात यह है कि इसमें 6 साल तक का सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलेगा।
कैमरा सेटअप
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP मेन सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर होगा। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

अन्य फीचर्स
Galaxy A07 में IP54 रेटिंग होगी, जिससे यह हल्की धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा, इसमें Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3, 3.5mm हेडफोन जैक और डुअल SIM सपोर्ट मिलेगा। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए microSD कार्ड स्लॉट भी मौजूद होगा।
कीमत और लॉन्च
स्पेसिफिकेशंस देखकर लगता है कि Samsung इस फोन को भारत में ₹10,000 से कम कीमत में लॉन्च कर सकता है। याद दिला दें कि Galaxy A06 की कीमत भारत में ₹9,999 रखी गई थी, तो उम्मीद है कि A07 की प्राइस भी इसी रेंज में होगी। अब देखना यह है कि ऑफिशियल लॉन्च पर कंपनी क्या कीमत तय करती है।
इसे भी पढ़ें:
Lava Blaze AMOLED 2 5G – ₹15,000 से कम में नया शानदार स्मार्टफोन-
Honor X7c 5G भारत में जल्द एंट्री करने वाला है – Amazon पेज से हुई कन्फर्म
Xiaomi Civi 5 Pro आया, 6000mAh बैटरी और प्रीमियम डिजाइन के साथ
Google Pixel 9 पर भारी डिस्काउंट – अब मिले सस्ते दाम में Gemini AI वाले दमदार फीचर्स