दोस्तों अगर आप हाल ही में एक नया ₹40,000 की रेंज में स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो दो मोबाइल के नाम सबसे पहले आते हैं Realme GT 6 और IQOO Neo 9 Pro. दोनों ही मोबाइल फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आते हैं और दोनों ही अपनी जगह पर काफी जगह दमदार हैं। लेकिन हमारे मन में सवाल यह उठ रहा है – कि इनमें से कौन सा स्मार्टफोन सबसे बेहतर इस समय है।
तो आज के इस आर्टिकल के अंदर दोस्तों मैं आप सभी को इन दोनों स्मार्टफोन का पूरा कंपैरिजन दूंगा – डिस्पले, कैमरा, प्रोसेसर, डिजाइन, बैटरी साथी कीमत के आधार पर। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप यह खुद ही रहा कर पाएंगे कि कौन सा फोन आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
- Realme GT 6 स्मार्टफोन में दोस्तों ग्लास बैक और मेटल फ्रेम का प्रीमियम कांबिनेशन बनाया गया है, जो हाथ में लेने के बाद काफी प्रीमियम फील करता है
- iQOO Neo 9 Pro मोबाइल में दोस्तों लेदर टेक्सचर बेक दिया गया है जो दिखने में काफी ज्यादा ब्यूटीफुल और हाथ से फिसलता नहीं है।
यदि आपको sleek और shiny डिजाइन दोस्तों पसंद है तो आप Realme GT 6 की तरफ जा सकते हैं, मगर आपको ग्रिप और सबसे हटके यूनिक चाहिए तो iQOO Neo 9 Pro आपके लिए बेहतर ऑप्शन होगा।
Display Comparison
फ़ोन | डिस्प्ले | रिफ्रेश रेट | ब्राइटनेस | साइज |
Realme GT 6 | 6.78” AMOLED LTPO | 120Hz (Adaptive) | 6000 nits (Peak) | 6.78″ |
iQOO Neo 9 Pro | 6.78” AMOLED | 144Hz | 3000 nits (Peak) | 6.78″ |
इन दोनों ही मोबाइल फोन के अंदर दोस्तों एक दमदार डिस्प्ले है, मगर Realme GT 6 में LTOP technology और 6000 nits brightness के कारण से outdoor visibility और Battery optimization ज्यादा अच्छा रहेगा।
इसे भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Pro vs Nothing Phone 3a – कौन है असली Flagship Killer? (2025 Hindi Comparison)
परफॉर्मेंस और प्रोसेसर
- Realme GT 6: Snapdragon 8s Gen 3 (4nm), एकदम नया और काफी ज्यादा पावरफुल चिपसेट है।
- iQOO Neo 9 Pro: Snapdragon 8 Gen 2 (4nm), इस समय दोस्तों काफी कैपेबल है लेकिन slightly older है।
यदि दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन के अंदर हैवी गेमिंग 4K वीडियो एडिटिंग या मल्टी टास्किंग करते हैं तो आपके लिए Realme GT 6 स्मार्टफोन का नया प्रोसेसर काफी अच्छा साबित होगा।

Camera Comparison
Mobile | रियर कैमरा | फ्रंट कैमरा |
Realme GT 6 | 50MP Sony IMX890 (OIS) + 8MP Ultra-wide | 32MP |
iQOO Neo 9 Pro | 50MP Sony IMX920 (OIS) + 8MP Ultra-wide | 16MP |
Realme GT 6 स्मार्टफोन का दोस्तों सेल्फी कैमरा ज्यादा रेगुलेशन के साथ आता है, जिससे आपको इस स्मार्टफोन के अंदर बेहतर वीडियो कॉलिंग साथ ही सेल्फी क्वॉलिटी मिलेगी। वैसे तो दोनों के सेल्फी कैमरा बराबर है, लेकिन दोस्तों GT 6 का प्रोसेसिंग थोड़ा ज्यादा ही नेचुरल है।
बैटरी और चार्जिंग
- Realme GT 6: 5500mAh, की एक बड़ी बैटरी मिलती है जिसे चार्ज करने के लिए 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
- iQOO Neo 9 Pro: 5100mAh की बैटरी आपको देखने को मिलेगी साथ ही मोबाइल चार्ज करने के लिए 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट इसमें भी है।
दोस्तों वैसे तो आप इन दोनों ही मोबाइल फोन को कल 20 मिनट में जीरो से हंड्रेड परसेंट तक फुल चार्ज कर सकते हैं। मगर Realme GT 6 में आपको बड़ी बैटरी देखने को मिलती है जिससे कि आपको थोड़ा ज्यादा बैटरी बैकअप मिलेगा।
Security and Updates
दोनों ही मोबाइल फोन दोस्तों आपको Android 14 पर मिलते हैं custom UI के साथ ही दोनों फोन आते हैं, Realme के अंदर आपको UI 5 और iQOO में Funtouch OD मिलता है। वैसे UI में इन दोनों ही मोबाइल में बहुत फर्क है लेकिन दोनों में ही smooth animations और clean experience आपको मिलेगा। iQOO में दोस्तों आपको ads बहुत कम देखने को मिलते हैं जिससे थोड़ा क्लीन UI आपको यह फोन देता है।

Price & Storage
Phone | वैरिएंट | कीमत |
Realme GT 6 | 8GB+256GB | ₹39,999 |
iQOO Neo 9 Pro | 8GB+256GB | ₹34,999 |
दोस्तों यदि आप सभी का बजट थोड़ा सा काम है, तो iQOO Neo 9 Pro ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है। वहीं पर अगर आप सभी ₹5000 एक्स्ट्रा दे सकते हैं तो Realme GT 6 लेने से आपके दोस्तों एक नया प्रोसेसर ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले और बेहतर कैमरा मिल सकता है।
FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
गेमिंग के लिए कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है?
Realme GT 6 में दोस्तों एक नया चिपसेट है, जिससे आप इस मोबाइल में ज्यादा स्मूद गेमिंग कर सकते हैं।
कैमरा किसका बेहतर है?
वैसे तो दोस्तों दोनों ही मोबाइल के कैमरा लगभग लगभग एक जैसे हैं, लेकिन सेल्फी कैमरा के लिए Realme GT 6 बेहतर ऑप्शन है।
कौन सा फोन ज्यादा बैटरी बैकअप देगा?
Realme GT 6 में 5000mAh की एक बड़ी बैटरी है, जो थोड़ा लंबे समय तक चलेगी।
क्या दोनों फोन में 5G सपोर्ट करता है?
जी हां, दोनों ही मोबाइल फोन के अंदर 5G सपोर्ट आपको मिलेगा।
निष्कर्ष (Conclusion)
मैं उम्मीद करता हूं यह तुलना जो हमने आज इस आर्टिकल में की है आपको सही निर्णय पर ले जाने में मदद करेगी, अगर आपके जहां में अभी भी कोई सवाल है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे धन्यवाद।