फोन में बार-बार नेटवर्क क्यों चला जाता है? जानिए कारण और समाधान

अभी आप जरूरी कॉल करने ही वाले थे की मोबाइल स्क्रीन पर लिखा आया “No Service” 1 मिनट बाद देखा तो मोबाइल में सिग्नल लौट आए लेकिन बात करते-करते ही कॉल कट गई- यदि दोस्तों आपका भी Android या iphone मोबाइल फोन के अंदर यह ड्रामा रोजाना चल रहा है, तो बिल्कुल ना घबराए, आज मैं आपको बताने वाला हूं 5 ऐसे कारण जिसे Network Problem होती है साथी उनका Solution क्या है। ताकि आप घर बैठे ही नेटवर्क प्रॉब्लम को ठीक कर सके बिना किसी सर्विस सेंटर जाए।

मोबाइल से नेटवर्क गायब होने के 5 कारण

  • कमजोर 4G/5G कवरेज – किसी बेसमेंट के अंदर या फिर बड़ी किसी बिल्डिंग में या फिर दूरदराज इलाके में टावर का सिग्नल दोस्तों हमेशा कमजोर रहता है।
  • Network Setting गड़बड़ जाना – Manual band या गलत APN की वजह से भी दोस्तों मोबाइल फोन में सही टावर कभी-कभी नहीं पकड़ता।
  • SIM Card की Problem – दोस्तों काफी साल पुराना या डैमेज सिम Contact कभी-कभी ठीक से नहीं बनता।
  • Battery / Data Saver Mode – कभी-कभी दोस्तों इन mod का Use करना रेडियो मॉड्यूल को स्लिप कर देता है।
  • Software bug या पुराना फर्मवेयर – दोस्तों समय-समय पर Update मिस करने पर भी network management के अंदर काफी glitch आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp पर Full DP कैसे लगाएं? बिना Crop के पूरी फोटो लगाएं (2025 का आसान तरीका)

Network Problem को ठीक करने के 5 बेहतरीन तरीके

1. Aeroplane mode से Network refresh करें

    • सबसे पहले दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन के अंदर aeroplane mode को 15 सेकंड के लिए ऑन करें, फिर उसके बाद ऑफ करें।
    • Settings > Mobile Network > Network Operators अब “Search Networks” पर क्लिक करें अपना ऑपरेटर मैन्युअल चुने। दोस्तों इसे फोन आर एफ माड्यूल को रिसेट करता है और आपके आसपास के नजदीकी टावर से फ्रेश कॉन्ट्रैक्ट बनता है।

    2. SIM साफ करें या Slot बदले

      सबसे पहले दोस्तों अपने मोबाइल को switch off करें, फिर मोबाइल से सिम ट्रे निकालो फिर किसी भी एक साफ कपड़े से सिम को पीछे से साफ करें। यदि मोबाइल फोन Dual-SIM है तो SIM 1 और SIM 2 स्लॉट में अदला-बदली करके जरूर देखें। यदि यह समस्या आपके दूसरे डिवाइस में भी आती है तो आपको नया सिम लेना ही पड़ेगा।

      3. Network Settings Reset + APN Update

        Setting > System > Reset Options Reset Mobile Network Settings फिर दोस्तों Access Point Names मैं चले जाएं “Restore Default” पर क्लिक करें। ऐसा करने से दोस्तों बैंड लॉक या गैरजरूरी प्रॉक्सियाँ हट जाएंगे

        4. Battery/Data Saver OFF + 5G Smart Switch

          दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल फोन के अंदर बैटरी सेवर को कल 15% पर ऑटो चालू करें, यदि आप इसे पूरे दिन ऑन रखते हैं तो रेडियो बार-बार स्लिप में चला जाता है।

          Poor 5G सिग्नल वाले इलाके के अंदर Setting > Mobile Network > Network Mode “4G /5G Auto” चुने ताकि मोबाइल फोन बैंड स्विच कर सके।

          5. Software Update या Carrier Patch डालें

            • Setting > Software Update Check For New Updates.
            • दोस्तों वैसे 2025 में कई ब्रैंड (Samsung One UI 7.1, Xiaomi HyperOS, Realme UI 6) ने Network Drop Bug Fix पैच जारी किए हैं। समय पर Update ना करने पर मोबाइल पुराना मॉडर्न फर्मवेयर नए टॉवर से सही से handshake नहीं कर पता है।

            FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

            सिर्फ Jio SIM में नेटवर्क ड्रॉप है, Airtel ठीक चल रहा है – क्यों?

            दोस्तों हो सकता है आपके आसपास के इलाके के अंदर जिओ के 5G NSA टावर कमजोर हो। LTE Only मोड चुनकर ट्राय कीजिए।

            Network एक कमरे में चलता है, दूसरे में नहीं – क्या मेरे फोन में दिक्कत है?

            नहीं, कभी-कभी दोस्तों घर की दीवारों या मेटल स्ट्रक्चर सिग्नल को काफी हद तक रोक देते हैं। आप एक बारी WI-FI Calling ऑन करके देखें।

            Signal Booster App लगाऊँ?

            बेकार है, दोस्तों यह बस आपके मोबाइल फोन की RAM और Battery खाता है, RF आपके मोबाइल के हार्डवेयर को यह कभी भी नहीं छोड़ सकते।

            Factory Reset से नेटवर्क ठीक हो जाएगा?

            यदि दोस्तों सॉफ्टवेयर corruption है तो‌ हां, लेकिन दोस्तों इस आखिरी में रखें, पहले आप ऊपर बताए गए पांच तरीकों को उसे करें।

            निष्कर्ष (conclusion)

            दोस्तों मोबाइल फोन के Network की प्रॉब्लम जल्दी ठीक हो सकती है, बस आप सही कारण समझ कर सही स्टेप उठाएं। ऊपर दिए गए सभी तरीकों से सिग्नल का वापस आना मुमकिन है। यदि फिर भी आपके मोबाइल फोन के अंदर यह प्रॉब्लम आए तो service centre जाकर एक नया सिम कार्ड आजमाएं।

            इसे भी पढ़ें: Phone बार-बार गर्म हो रहा है? अपनाएं ये 7 आसान टिप्स!

            Golu Rajput – TechGolu.in के संस्थापक और टेक लेखक। यहाँ पर आपको मिलती है मोबाइल टिप्स, नए स्मार्टफोन अपडेट्स और टेक न्यूज़ की आसान और भरोसेमंद जानकारी।

              
            Sharing Is Caring:

            Leave a Comment