दोस्तों 24 जून 2025 को इंडिया में दो जबरदस्त बजट 5G मोबाइल लांच हुए हैं – Vivo T4 Lite 5G और Oppo K13x 5G इन दोनों ही कंपनियों ने इन अपने स्मार्टफोन को खास कर ध्यान में रखकर उन सभी यूजर्स के लिए तैयार किया है जो लो बजट में भरोसेमंद, दमदार future-ready मोबाइल लेना चाहते हैं।
अब सवाल मन में यह आ रहा है – इन दोनों ही मोबाइल में से हमें कौन सा लेना चाहिए कौन सा बेहतर स्मार्टफोन है? तो चलिए दोस्तों हम दोनों को हर तरीके से तुलना करके जान लेते हैं कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर रहेगा।
डिजाइन और डिस्प्ले
Vivo T4 Lite 5G में दोस्तों आपको 6.74 इंच की HD + LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाती है, जिसमें आपको 120Hz refresh rate और 1000 nits brightness है। इस मोबाइल में डिस्प्ले काफी ब्राइट है जो video देखने साथी gaming के लिए बहुत ही बढ़िया एहसास देता है।
Oppo K13x 5G में मैं भी दोस्तों लगभग सेम साइज की आपको डिस्प्ले दी गई है, लेकिन इस स्मार्टफोन के अंदर ब्राइटनेस थोड़ी कम दी गई है और इसके अंदर आपको रिफ्रेश रेट 90Hz तक ही दिया गया है।

देखा जाए दोस्तों तो यहां पर Vivo का स्मार्टफोन थोड़ा बढ़त लेता है क्योंकि इस मोबाइल के अंदर हमको Screen ज्यादा स्मूथ और ब्राइट मिलती है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
Mobile | प्रोसेसर | RAM | इंटरनल स्टोरेज |
Oppo K13x 5G | MediaTek Dimensity 6100+ (अनुमानित) | 4GB | 128GB (Expandable) |
Vivo T4 Lite 5G | MediaTek Dimensity 6300 | 4GB / 6GB | 128GB (Expandable) |
वैसे तो दोस्तों इन दोनों ही मोबाइल फोन के अंदर MediaTek के 6nm चिपसेट देखने को मिलते हैं, जो रोजाना उसे सोशल मीडिया गेमिंग और कॉलिंग के लिए एकदम बढ़िया है। वैसे वो का Dimensity 6300 थोड़ा नया और efficient है, जो मोबाइल में multitasking के लिए बेहतर परफॉर्मेंस आप सभी को देगा।
कैमरा परफॉर्मेंस
Vivo T4 Lite 5G स्मार्टफोन के अंदर आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो दोस्तों डेली लाइट के अंदर काफी शानदार फोटो खींचना है। Night shots decent है लेकिन इससे हम कुछ ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते हैं।
Oppo K13x 5G में भी दोस्तों 50MP का कैमरा दिया गया है, लेकिन इसका ऑप्टिमाइजेशन आप सभी को थोड़ा बेहतर लग सकता है यदि आप खासकर ओप्पो के पहले से ही मोबाइल फोन को उसे कर रहे हैं तो।
Vivo स्मार्टफोन के अंदर आपको फिल्टर और फोटो मोड्स अप के मुकाबले ज्यादा मिलते हैं।

बैटरी और चार्जिंग
बात करें बैटरी की तो दोनों ही स्मार्टफोन के अंदर आपको 6000mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है। Vivo T4 Lite 5G 18W की फास्ट चार्जिंग को दोस्तों सपोर्ट करता है।
Oppo K13x 5G स्मार्टफोन भी लगभग दोस्तों इतनी ही बैटरी लाइफ साथ ही चार्जिंग स्पीड आपको ऑफर करता है।
लेकिन आपको एक बात और बता दूं Vivo कंपनी ने दावा किया है कि यह स्मार्टफोन आपको 70 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक काफी आसानी से दे सकता है। सच क्या है यह तो मोबाइल उसे करने के बाद ही पता चलेगा।
एक्स्ट्रा फीचर्स और सुरक्षा
Vivo T4 Lite 5G में आप सभी को IP64 rating और military-grade durability का स्मार्टफोन में दोस्तों दावा किया गया है खाने का मतलब हल के पानी के साथ डस्ट की सुरक्षा यह मोबाइल फोन देता है।
Oppo K13x 5G स्मार्टफोन के अंदर भी आपको इस तरह की दोस्तों सुरक्षा मिलती है, लेकिन Vivo का इंटरफेस दोस्तों (Funtouch 15) थोड़ा बेहतर UI एक्सपीरियंस आपको प्रोवाइड करेगा।
दोनों फोन की कीमत
Mobile | Launch date | Price |
---|---|---|
Vivo T4 Lite 5G | 24 जून 2025 | ₹9,999 |
Oppo K13x 5G | 24 जून 2025 | ₹11,999 |
दोस्तों यहां पर साफ तौर पर हमें Vivo T4 Lite 5G स्मार्टफोन ज्यादा वैल्यू फॉर मनी लग रहा है क्योंकि इसकी कीमत भी काम है और फीचर्स अप के मुकाबले बहुत ज्यादा है।
Vivo T4 Lite 5G vs Oppo K13x 5G – Main comparison Table
Category | Vivo T4 Lite 5G | Oppo K13x 5G |
---|---|---|
Display | 6.74″ HD+ LCD, 120Hz | ~6.7″ LCD, 90Hz |
Processor | MediaTek Dimensity 6300 | Dimensity 6100+ (अनुमानित) |
RAM / Storage | 4GB / 6GB + 128GB | 4GB + 128GB |
Camera | 50MP (AI) | 50MP |
Battery | 6000mAh, 18W | 6000mAh, 18W |
OS | FuntouchOS 15 (Android 15) | ColorOS (Android 15) |
Security | IP64 + Military Build | Military-grade Build |
Price | ₹9,999 | ₹11,999 |
FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या Vivo T4 Lite गेमिंग के लिए अच्छा है?
जी हां, हल्की गेमिंग के लिए यह स्मार्टफोन अच्छा है लेकिन हैवी गेम्स के लिए कॉफी इमिटेशन हो सकती हैं।
Oppo K13x की कैमरा क्वालिटी कैसी है?
50MP का सेंसर decent daylight shots प्रोवाइड करता है, लेकिन को low light में परफॉर्मेंस एवरेज यह मोबाइल दे सकता है।
कौन सा फोन ज्यादा टिकाऊ है?
वैसे तो दोनों ही मोबाइल फोन military-grade build के साथ दोस्तों आते हैं, लेकिन Vivo में IP64 water residence भी शामिल है।
निष्कर्ष: (conclusion)
यदि दोस्तों आप सभी का बजट कल ₹10,000 के आसपास का है और आपको एक future-ready 5G स्मार्टफोन चाहिए तो आप Vivo T4 Lite 5G ले सकते हैं। वहीं Oppo K13x 5G उन सभी लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है जो प्रीमियम फूल और ब्रांड वैल्यू के साथ जाना चाहते हैं।