दोस्तों क्या आपके भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में हर थोड़ी देर बाद popup ads, browser ads या notification में ads आ जाते हैं, यदि हां, तो आप इस प्रॉब्लम को फेस करने वाले अकेले नहीं है! अभी के समय में बहुत सारे लोगों को यह समस्या हो रही है। लेकिन घबराने की बात नहीं है – आज के इस पोस्ट में मैं आप सभी को Ads आने की असली वजह, और इसे हटाने का 100% Working तरीका बताने वाला हूं।
मोबाइल में Ads क्यों आते हैं?
चलिए दोस्तों सबसे पहले हम लोग यह जान लेते हैं कि मोबाइल फोन के अंदर आखिर Ads आते क्यों हैं:
- Free Apps का इस्तेमाल – आप जिन भी फ्री Apps का इस्तेमाल करते हैं वह आपको ज्यादातर ad दिखाकर कमाई करते हैं।
- Unknown Apps Installed – दोस्तों मोबाइल फोन के अंदर कुछ Third-party apps बिना आपकी परमिशन के ad push करती हैं।
- Browser Malware – दोस्तों जब भी आप ब्राउज़र में किसी भी Website पर विकसित करके वापस आते हैं तो ब्राउज़र में adware घुस जाता है।
- Phone में Virus या Malware – कई बार हम गलती से Apk File Install कर लेते हैं जिससे मोबाइल में Virus आ जाता है फिर वह ads दिखता है।
- Notification Access – काफी सारे apps notification access मांगते हैं जिन्हें हम allow करते हैं फिर वह बाद में हमें ad भेजता है।

Mobile me ads kaise band Karen? (Step by Step Guide)
चलिए दोस्तों अब हम बात करते हैं उन सभी तरीकों के बारे में जिन्हें उसे करके आप अपने मोबाइल फोन के अंदर आने वाले सभी ads को पूरी तरह से बंद कर सकते हैं।
1. Unwanted Apps को पहचाने और Uninstall करें
- सबसे पहले मोबाइल फोन की Setting को खोले और Apps में जाएं।
- अब चेक करें अपने हाल ही में कौन सा new app install किया है।
- अब यहां पर जो भी app आपको गलत दिखे, या जिसका नाम अजीब सा हो, उसे तुरंत आप अपने मोबाइल से uninstall कर दें।
- आप हमेशा इस बात का ध्यान रखें Google Play Store से ट्रस्टेड अप ही use करें।
2. notification Access से Apps को हटाए
- Settings > Apps > Special Access > Notification Access
- अब यहां पर आप चेक करें कौन-कौन सी apps को अपने access दिया हुआ है।
- जो भी app आपके मोबाइल पर ads भेज रही है आप उन्हें यहां से access देना बंद कर दें।
3. Google Chrome में ads हटाए
यदि दोस्तों आपके मोबाइल फोन के अंदर ज्यादातर ads browser में आ रहे हैं तो आप इस तरीके को फॉलो करें।
- Chrome > Settings > Site Settings > Pop-ups and Redirects अब यहां से आप pop-up को “Blocked” कर दें।
- इसके बाद Ads section में भी जाकर आप ads को block कर दें।
4. Virus Scan करें – Play Protect से
- Google Play Store > Profile Icon > Play Protect
- अब यहां से Scan करें।
- यदि अब आपके यहां पर कोई भी harmful app मिलता है तो उसे तुरंत delete करें।
5. Safe Mode में जाकर जांच करें
- सबसे पहले Power Button दबाकर रखें।
- दोस्तों इसके बाद Power Off पर Long Press करें।
- Safe Mode में अब मोबाइल फोन को restart करें।
- यदि यहां पर कोई भी unwanted ads ना आए तो समझिए कोई भी third-party app responsible है।
6. एक अच्छा Ad Blocker App इस्तेमाल करें
यदि दोस्तों ऊपर बताए गए तरीके को फॉलो करने के बाद भी आपके मोबाइल में यह issue solve नहीं होता है तो आप यह trusted Ad Blockers use कर सकते हैं।
- AdGuard
- Blokada
- DNS66
Note: इन बताए गए apps को दोस्तों आप सभी official website या state sources से ही अपने मोबाइल फोन के अंदर download करें।
FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
बिना app के ads कैसे हटाए?
दोस्तों Settings और Chrome Browser की settings से ads को manually block प्रॉपर तरीके से किया जा सकता है।
क्या ad blocker से mobile slow होता है?
बिल्कुल नहीं, एक अच्छा ad blocker मोबाइल को secure भी बनता है और मोबाइल की Speed पर भी कोई फर्क नहीं आता।
क्या इन steps के बाद ads पूरी तरह बंद हो जाएंगे?
हां, ऊपर बताए गए सभी steps को फॉलो करने के बाद आपके मोबाइल से ads आना 100% बंद हो जाएंगे।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों मोबाइल के अंदर ads आना एक आम समस्या है लेकिन इन्हें बंद करना उनसे भी आसान है। यदि आप हमारे द्वारा बताए गए ऊपर स्टेप्स को सही से फॉलो करेंगे तो आपका मोबाइल फोन फिर से smooth और clean हो जाएगा।