दोस्तों आजकल सभी लोगों की प्राइवेसी सबसे बड़ी चिंता बन गई है, खासकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर। यदि आप ऐसा चाहते हैं कि आपकी Facebook Profile कोई भी unknown व्यक्ति ना खोल कर देख पाए, तो आप Facebook Profile Lock feature का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आज की इस पोस्ट में मैं दोस्तों आप सभी को स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा Facebook Profile Lock Kaise Kare – वह भी मोबाइल और कंप्यूटर दोनों ही डिवाइस के लिए। चलिए स्टेप बाय स्टेप नीचे जानते हैं।
Facebook Profile Lock Kya Hota Hai?
Facebook Profile Lock दोस्तों एक ऐसा बेहतरीन फीचर है जिसकी सहायता से आपकी Profile की जानकारी जैसे फोटोस, वीडियो, स्टोरी केवल और केवल आपके दोस्त ही देख सकते हैं। बाकी के और व्यक्ति केवल आपकी प्रोफाइल को limited version में ही देख पाएंगे।
Facebook Profile Lock करने पर:
- सिर्फ आपके फ्रेंड लिस्ट के आपके दोस्त full-sized profile photo और cover photo को देख पाएंगे।
- केवल आपके दोस्त ही आपके अकाउंट पर जाकर फोटोस, स्टोरी और एल्बम को देख सकते हैं।
- इसी के साथ आपकी टाइमलाइन और अबाउट इन्फो भी काफी ज्यादा लिमिटेड हो जाती है।
Mobile Se Facebook Profile Lock Kaise Kare?
सबसे पहले अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप ओपन करें।

उसके बाद अपनी प्रोफाइल पर चले जाएं।

अब दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें जो आपकी प्रोफाइल के पास में है।

इसके बाद Lock Profile का ऑप्शन दिखाई देगा आप उसे पर क्लिक करें।

इतना करने पर नया पेज खुल जाएगा, वहां Lock Your Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब दोस्तों आप केवल कंफर्म करें, और हो गया काम।

Note: जैसे ही दोस्तों आपकी Facebook Profile Lock हो जाती है उसके बाद आपकी प्रोफाइल पर Lock Icon दिखने लग जाता है।
Desktop/Laptop Se Facebook Profile Lock Kaise Kare?
- सबसे पहले Facebook.com पर जाएं और अपने Facebook Account को लॉगिन करें।
- उसके बाद अपनी Profile पर क्लिक करें।
- अब आप सभी यहां पर Profile के नीचे 3 डॉट्स (More) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Lock Profile का ऑप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक करें।
- इतना करने पर confirmation popup आएगा – उसे कंफर्म करें।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
क्या मैं किसी और की प्रोफाइल को लॉक कर सकता हूं?
नहीं, आप केवल अपनी ही फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर सकते हैं।
प्रोफाइल लॉक करने के बाद में पोस्ट शेयर कर सकता हूं?
हां, लेकिन वह पोस्ट केवल आपके फ्रेंड्स को ही दिखाई देगी।
क्या मैं कभी भी अनलॉक कर सकता हूं?
जी हां, आप उसी जगह पर जाकर अनलॉक प्रोफाइल भी काफी इजीली कर सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों यदि आप सभी लोग अपनी Facebook Profile को safe & secure करना चाहते हैं, तो आप लोग Profile Lock जरूर से करें। ये साधारण लेकिन powerful feature है दोस्तों जो आपकी personal details को safe रखना है।
यदि दोस्तों आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई हो तो techgolu.in को जरूर से bookmark करें क्योंकि हम ऐसी ही लेटेस्ट और काम की जानकारी आपके साथ रोजाना शेयर करते रहते हैं।
इसे भी पढ़ें:
Android Phone Me App Crash Problem Kaise Solve Kare? Full Guide
फोन में बार-बार Ads क्यों आते हैं? जानें हटाने का आसान तरीका (2025 Guide)
फोन में बार-बार नेटवर्क क्यों चला जाता है? जानिए कारण और समाधान
WhatsApp पर Full DP कैसे लगाएं? बिना Crop के पूरी फोटो लगाएं (2025 का आसान तरीका)