दोस्तों क्या आप सभी लोग Facebook से छुटकारा पाना चाहते हैं? अगर हां, तो आज मैं आप सभी को 2025 का सबसे अपडेटेड गाइड देने वाला हूं, जिससे आप सभी लोग अपना Facebook Account हमेशा के लिए Delete कर पाएंगे। इस आर्टिकल के अंदर दोस्तों आज आप सभी को स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका, जरूरी सावधानियां और कुछ जरूरी बातें भी मिलेगी।
Facebook Account Delete Karne Se Phele ये बातें ध्यान रखें:
- Account Delete होते ही दोस्तों आप Login नहीं कर पाएंगे।
- दोस्तों आपकी सारी Photos, Videos, Posts, और फ्रेंड लिस्ट है जाएगी।
- Messenger भी पूरी तरह से बंद हो जाएगा।
- Facebook से जुड़ी किसी भी App या Website में आप सभी लोग Login नहीं कर सकते हैं।
- आप सभी चाहे तो आप Facebook से अपने data को download कर सकते हैं।
Apna Facebook Data Download Kare
- सबसे पहले Facebook App या facebook.com पर आप जाएं।
- Menu> settings> privacy> settings पर आप चले जाएं।
- इसके बाद दोस्तों आप लोग “Your Facebook Information” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब यहां पर आप सभी को “Download Your Information” का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
- यहां से अपनी File को छूने और “Create File” पर आप क्लिक करें।
Facebook Account Permanently Delete Kaise Kare (Mobile + Desktop)
Mobile से (Android / iPhone)
- सबसे पहले Facebook App खोलें।
- उसके बाद Menu (तीन लाइनें) > Settings & Privacy > Settings।
- उसके बाद दोस्तों आप सभी “Access and control” पर चले जाएं।
- अब दोस्तों यहां पर आपको “deactivation and deletion” का ऑप्शन मिलेगा।
- यहां पर आप सभी “Delete Account” ऑप्शन सेलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने Facebook Account का Password डालें और Confirm करें।
- इतना करती है Facebook Account Delete हो जाएगा।
Desktop / Browser से
- Facebook खोलें और अपना अकाउंट साइन इन करें।
- ऊपर की तरफ दिए गए सेटिंग्स पर जाएं।
- Left Menu में “Your Information” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- “Deactivation and Deletion”> Delete Account > Continue to Account Deletion पर क्लिक करें।
- Final confirmation दे और Done।
Account Delete Hone Mein Kitna Time Lagta Hai?
- दोस्तों Facebook आप सभी को 30 दोनों का समय देता है अगर आप चाहे तो वापस आ सकते हैं।
- 30 दिनों के बाद आपका Facebook Account Delete Permanently हो जाता है।
- पूरी deletion प्रक्रिया में दोस्तों कुछ 90 दिन तक का टाइम लग सकता है।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
डिलीट के बाद क्या मैं वापस लॉगिन कर सकता हूं?
30 दिन के भीतर आप कर सकते हैं, उसके बाद आप लोगों नहीं कर पाएंगे।
सिर्फ Messenger बंद करना है तो?
Messenger तब ही बंद होगा दोस्तों जब आप फेसबुक अकाउंट डिलीट कर देंगे।
सिर्फ deactivate करना चाहता हूं तो?
दोस्तों अकाउंट deactivate करने से केवल आपका अकाउंट छप जाएगा लेकिन आपका पूरा डाटा सेव रहेगा।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों अब आप सभी को पता चल गया होगा कि Facebook Account Permanently Delete Kaise Kare – 2025 Latest Guide के हिसाब से। यदि दोस्तों आप सभी फेसबुक से थोड़ा रेस्ट लेना चाहते हैं, या अपनी प्राइवेसी को सीकर करना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
इसे भी पढ़ें:
Facebook Profile Lock Kaise Kare? (2025 Updated Guide)
Android Phone Me App Crash Problem Kaise Solve Kare? Full Guide
WhatsApp ने जारी किया नया धमाकेदार फीचर – “Scan Document”, जानिए कैसे करेगा काम
फोन में बार-बार Ads क्यों आते हैं? जानें हटाने का आसान तरीका (2025 Guide)