Auto Call Recording कैसे On करें? सभी Android Phones के लिए आसान तरीका (2025)

दोस्तों क्या आप भी बार-बार गूगल पर लिखकर सर्च कर रहे हैं – Call Recording कैसे चालू करें? आपने अभी एक नया स्मार्टफोन खरीद है लेकिन आपको कॉल रिकॉर्ड का ऑप्शन कहीं भी नहीं दिख रहा, या फिर आप जब भी कॉल रिकॉर्ड करते हैं तो सामने वाले को this call is now being recorded यह सुनाई दे रहा है? अगर हां, तो आज का यह पोस्ट केवल आपके लिए लिखा गया है।

आज के इस ब्लॉक पोस्ट में दोस्तों मैं आपको हर एक ब्रांड के एंड्राइड मोबाइल फोन में Auto Call Recording चालू करने का सही और टेस्टेड तरीका बताऊंगा – तो चलिए पोस्ट शुरू करते हैं।

Auto Call Recording क्यों जरूरी होती है?

काफी सारे लोग अपने मोबाइल फोन में Call Recording का इस्तेमाल करते हैं कुछ खास कर्म से जिनमें से कुछ यह मैंने आपको नीचे बताए हैं।

  • जरूरी बातों को Save रखने के लिए
  • किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए
  • बिजनेस call record करने के लिए ताकि बाद में कोई दिक्कत ना आए
  • फैमिली या emotional Calls की Recoding लंबे समय तक संभाल कर रखने के लिए

मगर दोस्तों आजकल के सभी New Android Smartphone में या तो Call Recording का फीचर hide होता है, या फिर लगभग सभी मोबाइल में Google Dialer की वजह से सामने वाले व्यक्ति को Call Recoding का Alert पहले ही मिल जाता है।

सभी Android Brand के Mobile में Call Recording कैसे ऑन करें?

1. Samsung Mobile (One UI Phones)

दोस्तों वैसे तो Samsung के हर एक Phone के अंदर पहले से ही इनबिल्ट Call Recorder होता है अब आप इसे चालू कैसे करेंगे चलिए सीखते हैं।

  • सबसे पहले Phone Dialer ओपन करें
  • उसके बाद ऊपर दिए गए तीन डॉट – Settings पर क्लिक करें
  • अब “Record Calls” ऑप्शन पर क्लिक करें
  • उसके बाद अब यहां से “Auto Record Calls” को आप सभी लोग ON कर दें
  • यहां से आप चुन भी सकते हैं All Calls या Selected Numbers जिनका भी आप Call Record करना चाहते हैं

Note: दोस्तों इस तरह से Call Record करने पर किसी भी तरह की आवाज नहीं आती और यह पूरी तरह से Legal भी होता है।

2. Redmi / POCO / Xiaomi (MIUI Phone)

दोस्तों अगर आप सभी के मोबाइल फोन में MIUI का default Dialer है तो इस तरह से आप Call Record कर सकते हैं नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Phone App ओपन करें फिर Setting पर जाएं Call Recording ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब यहां से “Auto Recoding” वाले ऑप्शन को ON करें
  • इसके बाद यहां पर चुने All Numbers या Specific Contacts जिन्हें आप Record करना चाहते हैं।

Note: दोस्तों मगर आपके मोबाइल फोन के अंदर Google Dialer है तो Call Record करने पर सामने वाले व्यक्ति के पास Alert आता है।

3. Oppo / Realme (Realme UI / ColourOS)

वैसे तो दोस्तों Oppo/Realme के सभी पुराने स्मार्टफोन में पुराना डीलर होता है जिससे Call Record अलर्ट नहीं आता, लेकिन जितने भी नए स्मार्टफोन हैं उनमें Google Dialer होता है।

  • सबसे पहले Phone Dialer में जाए फिर Settings को ओपन करें , Call Recording ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब इसके बाद “Record All Calls” वाले ऑप्शन को आप ऑन करें
  • सभी Call Recording स्टोरेज में जाकर सुनी जा सकती है

Note: जैसे कि मैं आपके ऊपर बताया था Old Phone में Alert नहीं आता मगर सभी नए डिवाइस में Alert आता है इसे हटाने के लिए दोस्तों नीचे में आपको एक बोनस ट्रिक बताऊंगा।

4. Vivo/ iQOO (Funtouch OS)

यदि दोस्तों आपके पास इनमें से किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन है तो इसमें ऑलरेडी Call Recording का फीचर पहले से ही दिया जाता है।

  • सबसे पहले Dialer खोल और Settings में जाएं
  • अब Call Recording वाले ऑप्शन में जाएं
  • अब यहां से Auto Record को चालू करें

Note: Vivo या iQOO के किसी भी मोबाइल फोन के अंदर दोस्तों Call Record करते समय किसी भी तरह का Alert नहीं आता है।

5. Motorola / Nokia / OnePlus (Stock Android)

दोस्तों इन सभी डिवाइस के अंदर गूगल डीलर होता है जिससे कि कॉल रिकॉर्डिंग करते समय आवाज आती है: “This call is now being recorded” अगर आप चाहते हैं यह आवाज सामने वाले व्यक्ति को नहीं आए तो नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।

Call Recording Tips बिना beep के?

दोस्तों वैसे तो जिस भी मोबाइल के अंदर Google Dialer होता है उसे फोन में Alert हटाने का कोई भी सेटिंग नहीं होता। मगर में फिर भी आपको नीचे एक स्मार्ट तरीका बता रहा हूं ध्यान से पढ़ें।

  • सबसे पहले मोबाइल में Google Play Store ओपन करें
  • फिर सर्च बार में Ture Phone Dialer App को डाउनलोड करें
  • उसके बाद App ओपन करें और इसे Default Phone App बना दे
  • इसके अंदर दोस्तों Built-In Call Recording Feature है
  • जिससे कोई भी Alert नहीं आता और Call Auto Record हो जाता है

Legal Tip: दोस्तों यह तरीका भारत में वैध है जब आप अपने कॉल्स के लिए इस्तेमाल करें।

Call Recordings कहां सेव होती हैं?

दोस्तों वैसे तो हर एक ब्रैंड अलग फोल्डर में Call Recording को सेव करता है वह कौन से हैं चलिए मैं आपको नीचे बताता हूं।

  • Samsung: My Files के अंदर Recordings Call का फोल्डर होता है।
  • Realme/Oppo: File Manager के अंदर Recordings का फोल्डर होता है जिसमें आपको Call Recording मिल जाएगी।
  • Xiaomi: File Manager के अंदर Sound_recorder > Call Recording का फोल्डर होता है।
  • Vivo: File Manager > Recordings

दोस्तों आप सभी लोग अपने मोबाइल से की गई Recording को किसी भी Media Player के अंदर काफी इजीली सुन सकते हैं।

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?

Google Dialer में Call Recording की आवाज कैसे हटाए?

दोस्तों गूगल इसे हटाने की अनुमति नहीं देता। आप लोग 3rd party dialer जैसे “True Phone Dialer” App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या Call Recording करना इंडिया में लीगल है?

हां, जब तक दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल फोन से Call Record कर रहे हैं और उसका कुछ भी दुरुपयोग नहीं ले रहे हैं।

क्या सभी Android फोन में Call Record होता है?

नहीं, लेकिन दोस्तों अभी के समय में 90% ब्रांड में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर आता है।

क्या Call Recording के लिए App जरूरी है?

वैसे तो ज्यादातर ब्रांड में कोई जरूरत नहीं है, लेकिन कुछ स्टॉक Android वाले स्मार्टफोन में Third-party App लगाना पड़ता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों आशा करता हूं आप सभी लोगों को अब पता चल गया होगा कि Auto Call Recording कैसे ऑन करें किसी भी एंड्रॉयड फोन में – चाहे वो Samsung हो, Xiaomi, Vivo, Realme या कोई और ब्रांड। उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको हेल्पफुल लगा होगा यदि हां, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़ें: Oppo Reno 14 5G Specifications: 50MP कैमरा और 80W चार्जिंग के साथ धमाकेदार एंट्री

Golu Rajput – TechGolu.in के संस्थापक और टेक लेखक। यहाँ पर आपको मिलती है मोबाइल टिप्स, नए स्मार्टफोन अपडेट्स और टेक न्यूज़ की आसान और भरोसेमंद जानकारी।

  
Sharing Is Caring:

Leave a Comment