दोस्तों क्या आपका मोबाइल जब आप उसे थोड़ी देर इस्तेमाल करते हैं तो वह गर्म हो जाता है? Game खेलते समय, मोबाइल को चार्ज करते वक्त या वीडियो वगैरा देखते वक्त मोबाइल बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है? तो बिल्कुल चिंता मत कीजिए! आज की इस आर्टिकल में आप सभी लोग जानिए कि फोन गर्म क्यों होता है, इससे मोबाइल को क्या-क्या नुकसान हो सकता है, साथ ही इसे ठीक करने के आसान तरीके।
फोन गर्म क्यों होता है? (Main Reason)
मोबाइल फोन के अंदर हैवी Apps का एक साथ इस्तेमाल करना
काफी बार दोस्तों हम मोबाइल के अंदर BGI, instagram, Chrome, WhatsApp, Facebook एक ही समय पर खोल लेते हैं। ऐसा करने पर मोबाइल के processor पर बहुत वजन पड़ता है और मोबाइल गर्म हो जाता है।
मोबाइल को ज्यादा देर तक चार्जिंग पर छोड़ना
हम लोग काफी बार मोबाइल की चार्जिंग खत्म हो जाने पर मोबाइल को रात भर चार्जिंग पर छोड़ देते हैं जिससे हमारे मोबाइल के बैटरी पर बुरा असर पड़ता है और मोबाइल हिट करने लगता है।
ग्राम मौसम या सीधा धूप में इस्तेमाल
यदि आप अपने मोबाइल फोन को धूप में या फिर गर्मी में बैठकर बिना पंख या किसी हवा के फोन का इस्तेमाल करते हैं तो इससे भी मोबाइल गर्म हो सकता है।
पुराना Processor या काम RAM वाला फोन
अगर आपके पास काफी पुराना मोबाइल फोन है और उसके अंदर RAM काम है तो आप अपने मोबाइल में multitasking करते समय heating issue देख सकते हैं।
Fake Charge या Duplicate Cable Use करना
यदि मोबाइल को original charger से चार्ज ना किया जाए तो overheating साथ ही battery damage दोनों का ही खतरा है।
फोन गर्म होने से क्या नुकसान हो सकता है?
- मोबाइल फोन की बैटरी लाइफ काफी हद तक काम हो सकती है।
- यदि आप मोबाइल उसे कर रहे हैं तो अपने आप बंद भी हो सकता है।
- Proformance आपके मोबाइल की काम हो जाती है।
- कभी-कभी दोस्तों मोबाइल फोन Blast भी हो सकता है (extreme condition)
इसे भी पढ़ें: WhatsApp पर Full DP कैसे लगाएं? बिना Crop के पूरी फोटो लगाएं (2025 का आसान तरीका)

फोन गर्म हो रहा है? ये 7 तरीका अपनाओ – तुरंत फायदा मिलेगा
1. Background Apps को बंद करें
दोस्तों हर 10 से 15 मिनट में बैकग्राउंड में चलने वाले एप्स को बंद कर दो। Settings> Apps > Running apps
2. Auto Brightness On रखो
दोस्तों यदि आप मोबाइल की brightness तेज करके रखते हैं तो इससे भी मोबाइल फोन गर्म होता है।
3. मोबाइल को बार-बार Restart करो
यदि दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन को एक हफ्ते में काम से कम 1-2 फोन को Restart करते हैं तो RAM खाली होती है।
4. Clean Master जैसी Fake App मत चलाओ
दोस्तों इस तरह की ऐप्स का इस्तेमाल करना आपके मोबाइल को और भी ज्यादा नुकसान करती है – heating, battery drain or ads आपको दिखाती है।
5. Original Charger Use करो
अपने मोबाइल फोन को जब भी आप charge करें तो एक बात का ध्यान रखें Company का original charger ही आप use करें।
6. Gaming करते समय Aeroplane Mode On करो
मोबाइल फोन के अंदर Signal search of होने से मोबाइल फोन के अंदर heating बेहद कम होगी।
7. मोबाइल का Cover निकाल कर Use करो
यदि आप अपने मोबाइल फोन के अंदर मोटा Cover लगा कर रखते हैं तो मोबाइल की heat बाहर नहीं निकाल पाती जिससे मोबाइल heat होता है।
Future में Heating से कैसे बचें?
- Charging करते समय मोबाइल कभी भी मत चलाओ
- Video Editing या Gaming लिमिटेड समय के लिए करो
- मोबाइल की Battery Health किसी भी App से जरूर चेक करते रहे
- अपने मोबाइल के सभी Apps को टाइम पर Update करें
- हर हफ्ते अपने मोबाइल में Cache Clean करें
FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या गम फोन Blast कर सकता है?
हां, यदि आपका मोबाइल काफी समय से बहुत ज्यादा गर्म है और आप उसे ignore किया जा रहे हैं।
Summer में Heating ज्यादा क्यों होते हैं?
क्योंकि दोस्तों मोबाइल फोन का processor पहले से ही बेहद गर्म होता है फिर उसे बाहर की भी गर्मी उसे पर काफी असर डालतीहै।
क्या Fast Charging से Heating होती है?
हां, थोड़ा बहुत असर पड़ता है। लेकिन original charger हो तो कोई चिंता की बात नहीं।
कौन से फोन में काम Heating होती है?
दोस्तों जिन भी मोबाइल में अच्छा Processor होता है जैसे की Snapdragon 8 Gen 2 series मैं काम Heating प्रॉब्लम होती है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों यदि आपका मोबाइल फोन भी गर्म हो रहा है, तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं – लेकिन अगर आप उसे टाइम पर handel ना किया तो आपके मोबाइल फोन की life खराब हो सकती है। जो तरीके मैं आपके ऊपर बताए हैं उन्हें फॉलो करके 100% heating issue control की जा सकती है।